करैरा। डाकघर गुना संभाग विनय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डाकघर करैरा के सभी कर्मचारियों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया l डाकघर में यह
रैली उपडाकघर करैरा से सुबह 9:00 बजे आरंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई उपडाकघर करैरा में समाप्त हुई l रैली के द्वारा तिरंगा अभियान के लिए क्षेत्र में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया
गया । प्रधानमंत्री जी के हर घर तिरंगा हर दिल तिरंगा हर मन तिरंगा के आह्वान को सफल बनाने का प्रयास किया गया । यहां पर यह विदित है कि
डाक संभाग द्वारा अभी तक लगभग 45000 झंडे इस अभियान के अन्तर्गत वितरित किए जा चुके हैं l इस विशाल रैली में पोस्टमास्टर रत्नेश कोठारी
डाक सहायक नीरज दुबे एवं समस्त उपडाकघर अभिकर्ता आदि डाकघर का स्टाफ मौजूद था l