आईटीबीपी में फॉलोअर स्टाफ के लिए  पहला प्री प्रमोशनल कोर्स सम्पन्न

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करेरा । आरटीसी करेरा आईटीबीपी में फॉलोअर स्टाफ के लिए  Krne प्री प्रमोशनल कोर्स दिनांक 7 अगस्त से 11अगस्त तक आयोजित किया गया।

इस कोर्स में आरटीसी, करेरा के 13, एस डब्लू टी एस के 12 तथा 45वी वाहिनी का 1 कर्मी (कुल 26 कर्मी) शामिल थे। अब ये सभी कर्मी हेड

कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति के लिए योग्य हो चुके हैं I इस कोर्स का समापन आज अनिल कुमार डबराल,  द्वितीय कमान द्वारा संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में किया गया।


इस अवसर पर अमूल्य राय, द्वितीय कमान,   मनीष कुमार गौतम, उप सेनानी, कोर्स डायरेक्टर, संस्थान के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं प्रशिक्षक स्टाफ उपस्थित थे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!