करैरा। कृषि उपज मंडी करेरा द्वारा मंडी प्रांगण करेरा में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि करेरा एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी अजय शर्मा एवं कार्यक्रम की, अध्यक्षता मंडी सचिव अशोक जाटव द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया
तत्पश्चात मुख्य अतिथि का मंडी सचिव एवं कर्मचारियों तथा व्यापारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा करेरा गल्ला मंडी में सबसे अधिक राजस्व मंडी शुल्क देने वाले तीन व्यापारियों को शॉल श्रीफल एवं
माला पहना कर सम्मानित किया गया तो वहीं दूसरी ओर इसी वर्ष जो कर्मचारी द्वारका प्रसाद जोशी एवं विजय सिंह कुशवाह सेवानिवृत्त हुए थे उनका भी मुख्य अतिथि द्वारा शॉल श्रीफल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात
अध्यक्ष द्वय राजीव नीखरा एवं नफीस खान द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए वरिष्ठ व्यापारी प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया की दिनारा उप मंडी में मंडी प्रांगण की बहुत बड़ी कमी है जिसके चलते वहां के व्यापारी परेशान रहते हैं इस समस्या को अनेकों बार उचित माध्यम के द्वारा उठाया
गया परंतु इस समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा आज तक नहीं किया गया जबकि राजस्व देने में दिनारा के व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा जो दिनारा से संबंधित मांग मंडी प्रांगण हेतु रखी गई है उसको मैं अपने कार्यकाल में जल्द से जल्द पूरा करा कर दूंगा और मैं हमेशा
उसी का आश्वासन देता हूं जिस काम को मैं करा सकूं मेरा प्रयास रहेगा कि मैं प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले दिनारा व्यापारियों को मंडी प्रांगण हेतु जमीन उपलब्ध करा सकूं ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में मंडी सचिव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं समस्त मंडी स्टाफ व व्यापारियों द्वारा रिमझिम बारिश के बीच वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ।