करैरा। एक दिन पहले यानी मंगलवार को करेरा एसडीएम का प्रभार राजेश समाधिया ने संभाला था कि आज वुधवार को समाधिया की जगह
अजय शर्मा ने एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया।एक ही दिन में एसडीएम बदलने की पीछे का कारण लोग राजनैतिक होने का अनुमान लगा रहे है क्यो की निकट भविष्य में विधान सभा चुनाव है।
जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कल किए डिप्टी कलेक्टर के फेरबदल का जो आदेश जारी किया उसमें अजय शर्मा को करैरा एसडीएम का
प्रभार सौपा है।इसी क्रम में उन्होंने आज एसडीएम के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत तहसील कार्यालय का अवलोकन किया।
तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नायब नाजिर शाखा, निर्वाचन शाखा, आदि का अवलोकन कर सभी स्टाफ से परिचय प्राप्त कर ठीक ढंग से कार्य
करने हेतु निर्देशित किया। एसडीएम के साथ तहसीलदार ओ पी तिवारी, नायब तहसीलदार दृग पाल सिंह, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, स्टेनो रमेश कुशवाह, सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
शर्मा हाल ही में बालाघाट जिले के किरनापुर अनुविभाग में एसडीएम के पद पर पदस्थ थे। शर्मा पूर्व में भी जिले के बदरवास, कोलारस
तहसील में तहसीलदार रह चुके है। अजय शर्मा 1996 बैच के राज्य सेवा के अधिकारी है।
2004 से तहसीलदार के पद पर अनेक तहसीलों में पदस्थ रहकर कार्य किया है। हाल ही में पदोन्नति होकर एसडीएम बने है। एसडीएम के रूप में यह दूसरी पदस्थापना है।