जनसुनवाई में आवेदक के आवेदन का तत्काल निराकरण सुनिश्चित हो -समाधियां

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


एसडीएम समाधिया ने पदभार ग्रहण किया
करेरा। अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी राजीव समाधिया ने आज कार्यालय पर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि

समाधिया को हाल ही में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने करेरा पदस्थ किया है। करेरा में पदस्थ एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला के अपर

कलेक्टर निवाड़ी बनाए जाने पर यह पद रिक्त हो गया था। श्री समाधियां 2016 बैच के अनुविभागीय अधिकारी है, वे अनेक स्थानों पर

एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे है, बड़ा मलहरा(छतरपुर), अंबाह (मुरैना), चाचौड़ा( गुना), सहित अनेक स्थानों पर एसडीएम रह चुके है।

एसडीएम समाधिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद तहसील स्थित कार्यालय के समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त कर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य में चल रही गतिविधियों की

जानकारी भी ली। आज वोटर लिस्ट वितरण कार्य को भी देखा।उन्होंने मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के बारे में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में आवेदक के आवेदन का तत्काल निराकरण होना सुनिश्चित करें।

इस हेतु समस्त क्षेत्रीय पटवारियों सहित मैदानी अमलों को गूगल मीट से जोड़ा जाएगा। जिससे आवेदन का तत्काल निराकरण किया जा सके।

इस दौरान तहसीलदार करेरा ओ पी तिवारी,नायब तहसीलदार दृगपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रीति रावत, स्टेनो रमेश कुशवाह, निर्वाचन सहायक आनंद जैन सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!