करैरा। अनुविभाग करेरा के सभी स्थानांतरित राजस्व अधिकारी भार मुक्त होकर अपनी नवीन पदस्थापना के लिए रिलीव हो गए गए है।
एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला एडीएम निवाड़ी के लिए कार्यमुक्त हुए है इनकी जगह करेरा SDM का प्रभार शिवपुरी में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर
राजीव समाधियां को दिया गया है वह अपने शिवपुरी के दायित्वों वे साथ साथ करेरा SDM का कार्य भी संभालेंगे।वही नायव तहसीलदार
दिनेश चौरसिया को ग्वालियर के लिए भारमुक्त किया है इनके स्थान पर अब करेरा तहसीलदार का प्रभार नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी को
जिला कलेक्टर ने सौंपा है करैरा के साथ साथ वह नरवर के तहसीलदार का प्रभार भी सौंपा है
क्यो कि नरवर के प्रभारी तहसीलदार विजय शर्मा भी ग्वालियर के लिए कार्यमुक्त किए गए है।
मगरोनी नायब तहसीलदार सुश्री किरण सिंह अशोकनगर के लिए कार्यमुक्त किया गया है