करैरा।आरटीसी करेरा से निरीक्षक जयप्रकाश 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत तथा हेड कांस्टेबल परमानन्द 35 वर्ष 11 माह की सेवा पूर्ण करने के उपरांत अधिवार्षिता पर सेवानिवृत्त हुए ।
इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रशिक्षण संस्थान आरटीसी, करैरा(मध्यप्रदेश) में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया तथा
सेवानिवृत्त हो रहे दोनों पदाधिकारियों एवं उनके परिवार के उज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों को फूल
माला पहनाकर तथा फूलों से सजाई गई गाड़ी में बैठाकर, संस्थान के समस्त पदाधिकारियों द्वारा
गाड़ी को रस्सी से खींचकर, उन्हें संस्थान के मुख्य द्वार तक छोड़कर भाव भीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में उनके पैतृक गांव से आए हुए परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार भी मौजूद रहे।