करैरा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज करेरा उत्कृष्ट उमावि के छात्रों ने प्राचार्य अरविंद यादव के नेतृत्व में जागरूकता रैली

निकाली। रैली में विद्यालय के कक्षा 9 से 12वीं तक के लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भागीदारी की।

विद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली शहीद मंगल पांडे स्मारक, बस स्टैंड, कच्ची गली बाज़ार,

सहायता केंद्र, बीज भंडार रोड़ होते हुए वापस स्कूल पहुँची जहां समापन हुआ।रैली में छात्रों से साथ साथ शिक्षकीय स्टाफ भी उपस्थित रहा

जिन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के नारे भी रैली में लगाए।