करैरा। नगर परिषद में नाकेदार से सेवा निवृत्त होकर बाद में पार्षद भी रहे चतुर सिंह चौहान जीने सभी प्यार से चाचा कहते थे अब हम सबके बीच नही रहे। उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार को सुबह 9 बजे निज निवास से गणेशघाट मुक्तिधाम के लिए ले जाई जाएगी।
राजू चौहान, योगेंद्र सिंह,कृपाल सिंह चौहान के पिता चतुर सिंह चौहान निवासी रामजानकी मंदिर बाली गली कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे जिनका उपचार झांसी के एक अस्पताल के चल
रहा था। कल की अस्पताल से छुट्टी कराकर वह करेरा आए थे और शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत चौहान अपने हसमुख स्वभाव के
कारण सबके चाचा हो गए थे। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे गणेश घाट मुक्तिधाम को रवाना होगी।