करैरा। अभय चन्द, सेनानी, सपोर्ट वाहिनी करैरा के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव तले शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय करैरा में
छात्र / छात्राओं के ज्ञानवर्धन एवं केन्द्रीय सशस्त्र बलों के प्रति रूचि उत्पन्न करने हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में आईटीबीपी के पदाधिकारियों द्वारा
एवं शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय करैरा के प्राचार्य अरविन्द यादव द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में अवगत कराने के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बलों
में भर्ती होने के प्रति रूचि उत्पन्न करने हेतु जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सपोर्ट वाहिनी. आई०टी०बी०पी० करैरा द्वारा
विद्यालय के प्रांगण में हथियार प्रदर्शनी लगाई गई तथा बारी-बारी से समस्त छात्र छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु हथियारों के बारे में बताया गया
तथा छात्रों द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र बलों के प्रति किसी भी प्रकार के प्रश्नों के बारे में उचित उत्तर एवं परामर्श दिया ।
उक्त कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, करैरा के छात्र छात्राओं के साथ-साथ शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय करैरा, शासकीय मॉडल विद्यालय करैरा, शासकीय हाई
स्कूल आई.टी.बी.पी. करैरा, अशासकीय आईडियल कैम्ब्रिज विद्यालय करैरा एवं अशासकीय सीता सैन्ट्रल अकादमी करैरा के छात्र छात्राओं द्वारा भी भाग लिया गया ।
कार्यक्रम के अन्त में इस अवसर पर पधारने व कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।