करेरा।अनुविभाग करेरा अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करही में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक अनिल पांडे आज शासन द्वारा जारी लिस्ट में वरिष्ठ प्रभार के तहत व्याख्याता बनाए गए हैं।
पांडे कॉमर्स विषय के व्याख्याता होंगे।उल्लेखनीय है कि पांडे 2014 में यूडीटी बनकर करही हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हुए थे। उन्हें मात्र 9 वर्ष
में ही पदोन्नति मिल जाने से उन्हें खुशी हो रही है, क्योंकि श्री पांडे 1984 में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ हुए थे और 30 साल बाद उन्हें उच्च
श्रेणी शिक्षक का पहला प्रमोशन मिला था। इतने लंबे समय बाद एक प्रमोशन मिलने से अगले प्रमोशन की राह उन्होंने छोड़ दी थी। परंतु समय
रहते मात्र 9 वर्ष में ही अगला प्रमोशन हो जाने से एक उम्मीद की किरण जागी है। उन्होंने अपने इस वरिष्ठ प्रभार रूपी पदोन्नति मिलने से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ
अधिकारियों का आभार भी जताया है।उनको उच्च प्रभार मिलने से उनके साथ साथ संकुल अंतर्गत समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। सभी शिक्षकों ने उनके नवीन दायित्व व वरिष्ठ प्रभार
मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। करेरा एवं नरवर विकासखंड में अभी लेक्चर के पद पूरी तरह से रिक्त थे, मात्र विकासखंड करेरा में दो
लेक्चरर ही पदस्थ थे। नरवर में एक भी लेक्चरर पदस्थ ना होने से आहरण संवितरण का अधिकार भी शिवपुरी के लेक्चरर या प्राचार्य को दिया जाता
रहा है। उक्त यूनिटी व प्रधानाध्यापकों को वरिष्ठ प्रभार के तहत लेक्चरर बनाए जाने से करेरा और नरवर विकासखंड में लेक्चर की पूर्ति होगी।
वही डीडीओ के लिए अन्य तहसीलों में भटकना भी नहीं पड़ेगा।