●एक दर्जन से अधिक शिक्षक मिले अनुपस्थित
●ब्लॉक स्तरीय मानीटरिंग पर साबल पहले से क्यो नही किए निरीक्षण
करैरा। करैरा में सरकारी स्कूलों का ढर्रा किस कदर खराब है इसका नज़ारा आज उस समय देखने को मिला जब वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर करेरा ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियो ने अलग

अलग क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षक गैर हाजिर मिले अब जिम्मेदार इनके खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन लिखने की बात कह रहे है। स्कूलों की

इस तरह खराब स्थिति के पीछे ब्लाक स्तर पर जिम्मेदारों की नियमित मानीटरिंग न करने पर साबल भी खड़े होते है क्यो की कुछ जिम्मेदार तो मुख्यालय पर ही नही रहते है।

निरीक्षण के दौरान दिनारा में संचालित अशासकीय स्कूल निर्मल अकादमी, किड्स लर्निंग जोन एवं किड्स अकादमी स्कूल में वैगलेस पौलसी अंतर्गत बस्तों का वजन चेक किया गया जिसमें कक्षा बार गाइडलाइन के अनुसार अधिक

बजन पाया गया, जिनके प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाएंगे, तथा सभी को निर्देश दिया कि यदि स्कूलो के बाहन गैस से चलित पाए जाते है आपके विरुद्ध कड़ी कार्यबाही की जावेगी।

दिनारा हायरसेकैंडरी तथा सहरया हाईस्कूल जांच दल संचालित मिले। इसके अलावा 3.45 बजे प्रावि कुर्रोल प्रभारी स्कूल में ताला डालते मिले जिसमे एक शिक्षक अनुपस्थित, तथा 4 बजे प्रावि

बम्हारी एवं 4.15 पर एकीकृत कुठीलामड़ स्कूल भी बंद मिला। आमोलपठा क्षेत्र में निरीक्षण दल को 10:30 पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय

रामपुरा का निरीक्षण किया शाला खुली पाई गई लेकिन शाला प्रभारी महादेव राव कोकाटे अनुपस्थित पाए गए तत्पश्चात एकीकृत मा बि राजगढ़ में विमल निखरा प्राथमिक शिक्षक

अनुपस्थित पाए गए तथा विद्यालय प्रभारी श्रीमती सपना बिरहा 10.50 पर उपस्थित हुई प्राथमिक विद्यालय खजूरी 11:15 पर बंद पाया गया शाला प्रभारी जसवंत सिंह गौर एवं विनीत लहरी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित मिले शासकीय प्राथमिक विद्यालय जयनगर में प्रभारी राकेश

आर्य अनुपस्थित पाए गये यहां शाला के कक्षो में गोबर भरा हुआ था तथा शौचालय में भी गंदगी पाई गई इस प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय जयनगर 11:56 पर साला प्रभारी अमर सिंह लोधी मा शि अनुपस्थित पाए गए शौचालय में भी गंदगी पाई गई शाला भवन की पुताई भी नहीं कराई गई शासकीय प्राथमिक विद्यालय खदई के प्रभारी मोकम सिंह गुर्जर 12.20 पर अनुपस्थित पाए गए यहां सिर्फ 3 छात्र ही उपस्थित थे

शौचालय में भी गंदगी पाई गई शाला भवन की पुताई नहीं कराई गई सामान्य जानकारी वर्ष 2019 से अद्यतन नहीं की गई है शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय आदर्श जीवन में लखन लाल, जाटव राजेश कुमार जैन ,राघवेंद्र सिंह सेंगर दिनांक 21 से अनुपस्थित पाए गए तथा संध्या बुंदेला दिनांक 4 जुलाई 2023 से आज दिनांक तक अनुपस्थित है हेमलता जैन भी अनुपस्थित पाई गई लेकिन प्रभारी द्वारा बताया गया कि इनका स्वस्थ खराब है । प्राथमिक विद्यालय भिड़कुइयन, मा बि अमोलपठा, प्रा बि पठा, मा बि उड़वाहा, विधिवत संचालित मिले
अधिकांश विद्यलयो में मध्यन्ह भोजन मीनू अनुसार नही दिया जा रहा है । सभी दोषियों के खिलाफ वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजे जाएंगे ऐसी बात अधिकारियों ने कही है।