लक्ष्य केंद्रित एकाग्रचित्तता व अथक परिश्रम से सफलता अवश्य प्राप्त होती है- सांसद डॉ.के.पी.यादव

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares



नई दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा में नव चयनित यादव समाज के 37 युवाओं का हुआ सम्मान
शिवपुरी। प्रदक्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में यादव समाज के 37 नवचयनित सिविल सेवा परीक्षार्थीयों के सम्मान समारोह का आयोजन 20 जुलाई को नई दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट में आयोजित

किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अन्नपूर्णा देवी (केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार), प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव

रहे। कार्यक्रम में मुख्य सूत्रधार की भूमिका डॉ.कृष्णपाल सिंह यादव (सांसद, गुना, लोकसभा) द्वारा निभाई गई।


स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा कहा कि प्रतिवर्ष प्रदक्ष

फाउंडेशन के तत्वाधान में समाज की प्रतिभावान व विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं। सांसद यादव ने कहा कि यह परीक्षा सर्वाेच्च

लोकसेवक का चयन करने वाली परीक्षा है जिसमें सफल होने के लिए विलक्षण प्रतिभा, लक्ष्य केंद्रित एकाग्रताचित्तता तथा अथक परिश्रम की आवश्यकता होती है।


उक्त कार्यक्रम में शिवपुरी के नवचयनित आईएएस शुभम कुमार यादव का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकृपाल

यादव (लोकसभा सांसद एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री), रामगोपाल यादव,(सांसद, राज्यसभा), श्याम सिंह यादव(सांसद, लोकसभा, जौनपुर), श्रीमती

संगीता यादव (सांसद राज्यसभा उप्र), बी.एम. राव यादव, बी.लिंगाह यादव (सांसद राज्यसभा), लक्ष्मीनारायण यादव (पूर्व सांसद, सागर) सहित

अनेक आईएएस, आईपीएस, आईआरएस अधिकारियों के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!