करैरा। आरटीसी, करेरा आईटीबीपी में रिक्रूट्स के मध्य प्लाटून स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया। हाई जंप में रिक्रूट अनलोकन सिंह एवं
रिक्रूट ललित मोहन ने 5.1 फीट ऊंची कूद पार कर संयुक्त विजेता रहे। लंबी कूद में रिक्रूट अभिषेक यादव 18 फुट 9 इंच कूद कर विजेता
रहे। शॉर्ट पुट में रिक्रूट अनलोकन सिंह ने 32.11 फीट शार्ट पुट फैककर विजेता रहे।
जेबलीन थ्रो में रिक्रूट देवेंदर प्रताप सिंह 40.50 मीटर जेबलिन फेंककर प्रथम स्थान पर रहे।
विजेता प्रशिक्षणार्थियों को डीआईजी अजयपाल सिंह एवं डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा
ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।