नरवर। फ़िल्म सोले में वीरू बसंती से शादी करने की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा था,लेकिन नरवर में एक महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी संग रहने की जिद पर मोवाइल टाबर पर चढ़ गई है।
बताया जाता है कि घटना पनघटा के पास की है जहाँ एक महिला मोवाइल के टाबर पर चढ़ गई है मौके पर पुलिस और पब्लिक है जो कि महिला
को नीचे उतरने के लिए लगातार प्रयास कर रही है उससे मोवाइल से बात भी कर रही है लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी है कि रहूंगी तो प्रेमी
के साथ और जमीन की मांग भी कर रही है। महिला की ससुराल मुहारी खनियाधाना बताई जा
रही है जहां उसका पति और बच्चा भी है ,बताया जाता है कि करीब एक साल इसका प्रेम प्रसंग
चल रहा था। प्रेमी मगरौनी का ही बताया गया है जो कि मौके पर नही आया।