करैरा। शासन के आदेशानुसार “स्कूल चले हम”कार्यक्रम के प्रथम चरण में “भविष्य से भेंट “में शासकीय माध्यमिक विद्यालय, नारही में वालेंटियर के रूप वरिष्ठ समाज सेवी,लांयस क्लब के अध्यक्ष,ब्लाक क्राइसिस कमेटी के सदस्य, कहानीकार एवं शाकुन्तलम हाईस्कूल के
डायरेक्टर डाॅ.बी. के. अग्रवाल उपस्थित रहे।साथ ही इजी.आवनीश कुमार श्रीवास्तव , क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य जितेंद सिंह जी वैस, ग्राम
पंचायत, नारही के सरपंच राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव प्रकाश रासमेरिया, सहसचिव श्री आशीष ठाकुर,एस एम सी सदस्य एवं समस्त शाला स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती पूजन, वंदना से हुआ। इसके बाद सभी अतिथियों का शाला प्रभारी द्वारा स्वागत किया गया। अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों को एक कहानी”बहाना” सुनाई गई।
अवनीश द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में बताया गया। जीतेन्द्र वैश्य द्वारा बच्चों को राजनीति के बारे में बताया एवं शाला में प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। सरपंच द्वारा सभी बच्चों को विद्यार्थी जीवन में हमें कैसा
व्यवहार करना चाहिए, विद्यार्थी के क्या लक्षण होने चाहिए, बताया गया। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा शाला के प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथिगण बच्चों के लिए पठन पाठन सामग्री लेकर आएं थे,उसका वितरण किया। सभी
अतिथियों ने बच्चों के साथ मिलकर शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। शाला के बच्चों की ओर से अतिथियों को डायरी,पेन दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में शाला प्रभारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।