स्कूल चले हम के तहत स्कूलों में हुए आयोजन पहुँचे अधिकारी जनप्रतिनिधि

0 minutes, 2 seconds Read
0Shares

करैरा। स्कूल चले हम कार्यक्रम आज पूरे प्रदेश के साथ करेरा शहर व अंचल के सरकारी स्कूलों में भी मनाया गया। इसी के थे सीएम राइज करेरा कैंपस 2 पर स्कूल चलें हम कार्यक्रम एवं पीटीएम बैठक का आअयोजन हुआ । इस अवसर पर एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में तथा पार्षद ममता यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । पीटीए अध्यक्ष सीमा साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस दौरान स्कूल के कक्षों को सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया ।मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम का tv पर बच्चों एवम pta सदस्यों के समक्ष सजीव प्रसारण किया गया । इस दौरान एसडीएम दिनेशचंद शुक्ला द्वारा स्वयंसेवक के रूप में कक्षा

5 के बच्चों को नैतिक शिक्षा के अंतर्गत प्रेरणादाई पाठ पढ़ाया गया एवम चॉकलेट का वितरण किया गया ।बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन ही इस दौरान किया गया ।प्रधान

अध्यापक मनोज श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रगट किया ।शिक्षक श अखिलेश यादव पंकज शर्मा ,श्रीमती सुषमा बाजोरिया, श्रीमती ममता सिकरवार ,श्रीमती वर्षा पाखरे से एवम श्रीमती आरेफा सुल्ताना द्वारा व्यवस्था में सहयोग किया ।

कन्या उमावि में प्रभारी तहसील पहुचें,अनुभव किए सांझा

प्रभारी तहसीलदार दिनेश चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में शासकीय कन्या उमावि करैरा पर संपन्न हुआ। जिसमें तहसीलदार द्वारा सभी छात्राओं को पेन वितरित किए गए।छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए गए, बताया कि प्रशासनिक

अधिकारी किस प्रकार बनते हैं।कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री दुबे एवं वॉलिंटियर पटवारी सदर एवं समस्त स्टाफ एकीकृत विद्यालय करेरा उपस्थित रहा। कार्यक्रम में तहसीलदार दिनेश चौरसिया,

प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी, शिक्षक आनंद जैन, रवि भार्गव बी ए सी धर्मेंद्र जैन, सी ए सी नीरज गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्रा उपस्थित थे। सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने अनुभव साझा किए गए वह विस्तार से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन भी दिया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बृजेंद्र सिंह बैस द्वारा किया गया।

नायब तहसीलदार पहुचे आईटीबीपी स्कूल ,बोले आशीर्वाद से ही उन्नति संभव

प्रथम गुरु माता पिता व गुरुजन के आशीर्वाद से ही उन्नति संभव है : ओपी तिवारी
इसी क्रम में करेरा के विद्यालयों में “भविष्य से भेट” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत आईटीबीपी हाई स्कूल करेरा में नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी तथा आज के वॉलिंटियर पूर्व उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह बैस के

मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य भानू भार्गव द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। नायब तहसीलदार द्वारा सभी छात्रों को पेन वितरण किये गए। तत्पश्चात छात्रों को विशेष भोजन भी दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित

करते हुए मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी ने बताया कि अपने गुरुजनों का सम्मान करो, पहले गुरु माता पिता व दूसरे गुरु अध्यापक होते हैं।इनके आशीर्वाद के बिना आपका भविष्य नहीं बन सकता है । आज के वॉलिंटियर एवं पूर्व उप निरीक्षक ठा. चंद्रपाल सिंह बैस ने भी सभी छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ लिखकर याद करना बहुत आवश्यक होता है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार गुप्ता ने भी अपने अनुभव साझा किए व विस्तार से समझाते हुए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त विद्यालय के स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!