चोरी की चार बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करैरा। थाना करैरा पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकल जप्त की है,पुलिस चोरों से अभी और पूछताछ कर रही है

जिससे अन्य चोरियों के खुलासे की उम्मीद है। करैरा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया, मुखबिर की सूचना पर से आरोपी

कृष्णप्रताप जाटव पुत्र जानकी प्रसाद जाटव उम्र 23 बर्ष नि. कारोठा व रोशन पुत्र श्रीराम जाटव उम्र 25 बर्ष नि. कारोठा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से थाना करैरा क्षेत्र से

चोरी गयी मोटरसाईकिल हीरो होंडा सीडी डाउन नं. MP33BA3311 एवं हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. MP33MT8521, एक हीरो स्पेलेन्डर सीङी डाउन MP33MB5439 एवं एक हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. को बरामद किया गया । आरोपियों से

चोरी के संबंध मे पूछताछ की तो बरामद शुदा मो.सा. मे आरोपियों द्वारा तीन मो.सा. थाना करैरा क्षेत्र की चोरी करना कुबूल किया तथा एक मो.सा. अमोला क्षेत्र से चोरी कराना कुबूल किया है ।

आरोपियों से अन्य चोरी की मो.सा. के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

इस चोरी के पर्दाफास के मामले में प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा , आर 1073 अनूप, आर. देवेश तोमर, आर . चन्द्रशेखर मीना , आर 639 सोनू श्रीवास्तव , आर संजीब श्रीवास्तव की प्रमुख भूमिका रही।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!