असाधारण प्रतिभाशाली और बहादुर बच्चों को मिलेगा पुरस्कार
शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट असाधारण प्रतिभाशाली एवं बहादुर बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की घोषणा की गई है। असाधारण प्रतिभासंपन्न बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में जैसे नवीन अविष्कार, असाधारण शैक्षणिक योग्यता, उत्कृष्ट
कला, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, सामाजिक सेवा एवं बहादुरी के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार में चयनित प्रतिभाशाली बच्चे को एक लाख रुपये,प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
ऐसे बच्चे जिन्होंने दूसरों के लिए असाधारण बहादुरी के निस्वार्थ कार्य किए हैं और असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छोटे बच्चों को सम्मानित किया है। खेल, सामाजिक
सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में समाज पर व्यापक और दृश्यमान प्रभाव डाला है, जो राष्ट्रीय स्तर पर उचित मान्यता के पात्र हैं।
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि चयनित बालकों को यह पुरस्कार जनवरी 2024 में आयोजित विशिष्ट समारोह में भारत के राष्ट्रपति
के द्वारा दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिये आवेदक 31 अगस्त 2023 से पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल पर
अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in
कर सकते है। विस्तृत जानकारी विभाग की बेबसाइट या महिला एवं बाल विकास कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।