देश में कहीं भी लगवा सकेंगे गर्भवती और बच्चे को टीका, शुरू होगा यूविन पोर्टल

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares



कोविन एप की तरह करेगा काम यूविन पोर्टल
1 अगस्त से प्रारंभ करेगा काम, जिले में प्रशिक्षण के दौर प्रारंभ

शिवपुरी। गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण में एक बड़ा कदम प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा उठाया जा रहा है। जिसके तहत गर्भवती महिलाएं और बच्चों का टीकाकरण अब देश में कहीं कराया जा सकेगा। इसके लिए कोविड के कोविन

एप की तर्ज पर यूविन पोर्टल 1 अगस्त 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका जिला स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अब विकासखंड स्तर पर मैदानी अमले को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि गर्भवती महिलाओं को जन्मजात शिशु से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। जिसमें हितग्राही को अधिकांश उसी स्थान पर टीकाकरण कराना होता है जहां पूर्व में टीका लगवाया गया हो। इससे

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीके छूटने की समस्या बनी रहती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव करते हुए उसे ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत यूविन पोर्टल प्रारंभ

किया जा रहा है यह पोर्टल 01 अगस्त 2023 से काम करना प्रारंभ कर देगा। पोर्टल को लेकर जिले में युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें मैपिंग से लेकर प्रशिक्षण तक शामिल है। पिछले दिनों एक निजी होटल में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया

गया। उसके बाद विकासखंड में तैनात मैदानी अमले के प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए गए हैं। जिसमें बदरवास, नरबर, करैरा में आज 14 जुलाई को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, एम एण्ड डी आफिसर जिनेन्द्र जैन, श्रीकांत त्रिपाठी स्वयं उपस्थित रहे।

मोबाइल से होगा लॉगइन, मिलेगा टीकाकरण का डेटा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि यूविन पोर्टल पर लाग इन मोबाइल नम्बर से किया जा सकेगा। इससे गर्भवती महिलाओं, अभिभावकों और सेवा प्रदाताओं को यह पता लगाया जा सकेगा कि गर्भवती माता

अथवा बच्चे को कौन सा टीका लगाया जाना है तथा कौन से टीके लग चुके हैं। टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन निकाला जा सकेगा। इससे देश के किसी भी हिस्से में टीकाकरण करा सकने की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही इस पोर्टल से बर्थ डेट, प्रसव के 1 घंटे में स्तनपान की जानकारी, प्रसव सामान्य या सिजेरियन तथा बच्चे का जन्म सामान्य या जन्मजात विकृति आदि के साथ हुआ है यह जानकारी मिल सकेगी।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!