करेरा। विगत दिनों कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध में एक सैकडा से अधिक सकल जैन समाज करेरा द्वारा आक्रोश रैली निकालकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
जिसमे प्रमुख रूप से हत्यारो के लिए फ़ास्ट ट्रैक बना कर कड़ी सजा एवं जैन मुनियो को सुरक्षा प्रदान की मांग की।
जैन समाज ने बताया कि 5 जुलाई की रात को कर्नाटक की बेलगांव में जैन आचार्य मुनि श्री कामकुमार नंदी जी महाराज का अपहरण कर उनकी अमानवीय तरीके हत्या कर दी गई जिससे
पूरे भारतवर्ष में जैन समाज आक्रोषित है, महावीर जिनालय से तहसील मुख्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन देने बालो में बीरेंद्र जैन समोहा, प्रमोद जैन सिंघई, धर्मचंद मामोनी, गुलाब
चंद,प्रदीप जैन अध्यक्ष, देवन्द्र जैन मंत्री, हेमेंद्र जैन, प्रमोद जैन, श्रेणीकजैन विनीश जैन, दीपक शास्त्री,हरेंद्र जैन, नवीन जैन,अभिनव जैन, कोमल चंद, अरविन्दजैन ,शैलेन्द्रजैन , मुकेश , निखिल
जैन, राहुल जैन, सुशील जैन, भावेश जैन रविंद्र जैन एवं आदर्श महिला मण्डल, भक्ताम्बर महिला मंडल, जैन मिलन, महिला जैन मिलन, बालिका मंडल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे