शिवपुरी। जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने जिले के पुलिस महकमे में उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमे कई थानों के थाना
प्रभारी बदले गए है। हाल ही में स्थानांतरित थाना प्रभारी भी इसमें प्रभावित हुए है जिसमे दिनारा से अमोला किए गए गए रामराजा तिवारी को
अमोला से हटा दिया गया है,वही बामौरकला से करेरा भेजे गए पुनीत बाजपेई को पुनः बामौरकला थाना प्रभारी बनाया गया है।
जारी लिस्ट में इंदार ,सताबवाड़ा,सिरसौद बम्हारी छर्च,अमोला ,सीहोर,फिजिकल,मायापुर थाने प्रभावित हुए है तो वही हाइवे पुलिस चौकी थानरा, आमोलपठा तिराहा के प्रभारी भी बदले है देखिए पूरी लिस्ट।