शिवपुरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 7 जुलाई को शिवपुरी आएंगे। इस दौरान
वह शिवपुरी जिले की तहसील पिछोर एवं कोलारस में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय नागरिक
उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया 7 जुलाई को प्रातः 9 बजे बॉम्बे कोठी शिवपुरी से तहसील पिछोर के लिए प्रस्थान
करेंगे। प्रातः 10.15 बजे क्षत्रसाल महाविद्यालय पिछोर के सभाग्रह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1.05 बजे तहसील कोलारस में
स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।