करैरा। नगर के तहसील के पीछे इलाके में एक मकान में आगजनी की घटना हुई है जिसमे लगभग एक लाख का सामान जलने का अंजमान है,पुलिस ने आगजनी की घटना की रिपोर्ट दर्ज का विवेचना शुरू की है।
जानकारी के अनुशार अब्दुल मजीद उम्र 33 साल निवासी गाडीवान मौहल्ला करेरा ने थाना | आकर आवेदन दिया कि मेरे भाई इरफान खान ने नया मकान एलआईसी के पीछे | काजीताल पर बनवाया है। भाई इरफान खान मेला में प्लास्टिक
के सामान की दुकान लगाता है। कल दिनांक 05.07.23 को भाई इरफान खान पुराने मकान से नये मकान मे दुकान का प्लास्टिक का सामान व गृहस्थी का सामान रख कर शाम को अशोकनगर चला गया था। आज दिनांक 06.07.23 के सुबह करीबन 06.30 बजे मेरे पास इकवाल खान ने
फोन पर बताया कि तुम्हारे भाई इरफान के नये | मकान मे आग लगी हुई है मैने जाकर देखा तो मकान के कमरे में आग लगी हुई थी और कमरे में
रखा हुआ दुकान व घर गृहस्थी का पूरा सामान जल कर नष्ट हो गया है। मुझे पता नही है कि आग लगने से भाई इरफान खान का करीबन
1,00,000 रुपये का नुकसान हो गया है। आग कैसे लगी इसकी इसकी कोई जानकारी नहीं लग सकी है।