मतदाता सूची कार्य में लापरवाही करने पर 22 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


करैरा।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2023 के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व की गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता सूची तथा मतदान केन्‍द्रों से संबंधित जानकारी में लापरवाही करने पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्‍द्र कुमार चौधरी

द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में पदस्‍थ बूथ लेबल अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए है। साथ ही निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में पदस्‍थ निर्वाचन शाखा प्रभारियों को कार्य में उदासीनता बरतने पर भी नोटिस जारी किए गए है। इनमें पुष्‍पेन्‍द्र शर्मा सहायक वर्ग-3 तहसील

कार्यालय करैरा, कोमल लोधी सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. फुरतला, चंद्रभान सिंह रावत सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. पपरेडू, अरुण कुमार शर्मा माध्‍यमिक शिक्षक शासकीय मा.वि. खड़ीचा, कोमल सिंह राजपूत सहायक शिक्षक शासकीय प्रा.वि. चिरली, संदीप श्रीवास्‍तव माध्‍यमिक शिक्षक शासकीय मा.वि. कलोथरा

अब्‍बल, जितेन्‍द्र सक्‍सेना सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. वि. खैराघाट, रविशंकर दुबे सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. वि. दबरा करैरा , लाखन सिंह आदिवासी सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय पोहरी , भरत यादव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देवपुरा , राजेन्‍द्र भार्गव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत डिगडौली, सुरेन्‍द्र सिंह

जादौन सचिव ग्राम पंचायत नगर परिषद वार्ड क्रं. 15 चकराना पोहरी, प्रबल प्रताप सिंह सचिव ग्राम पंचायत परीच्‍छा अहीर, अशोक कुमार शिक्षक शासकीय मा. वि. करसेना, मंगल सिंह आदिवासी अध्‍यापक शासकीय मा. वि. बम्‍हारी, राजू भगत सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. वि. खैरोना, कल्‍याण सिंह यादव सचिव ग्राम पंचायत देहरदा

सड़क, ब्रजेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. भवन खैराई, शैतान सिंह सहायक शिक्षक शासकीय प्रा.वि. बदरवास, गोवर्धन रजक प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. भवन खाईखेड़ा , बुंदेल लोधी सहायक अध्‍यापक शासकीय प्रा. शा. भवन ढकरौरा, जयप्रकाश सोनी शिक्षक प्रा.वि. भवन सुनाज, देवेन्‍द्र पटेल सहायक अध्‍यापक शासकीय प्रा. शा. भवन ढेंकुआ, कल्‍याण सिंह लोधी सहायक अध्‍यापक शासकीय मा.वि. कुटवारा, चन्‍द्रभान यादव सहायक अध्‍यापक शासकीय प्रा.वि. छापी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में मतदान केन्‍द्रो की एएमएफ व्‍यवस्‍था संबंधी जानकारी शत प्रतिशत सही करने का समय दिया है। उक्‍त कार्यावधि में कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित कर्मचारियों पर एकपक्षीय अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावेगी।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!