करैरा। अब भगवान भी चोरों के निशाने पर है बीती रात अज्ञात चोरों ने गुप्ता जी की बगिया स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर को अपना निशाना बनाया है चोर यहां सर एक छत्र सहित चांदी के तीन मुकुट और दानपेटी ले गए है।
सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुचे तो उनहोने हंजमान ममदिर के साइड में लगा लकड़ी का छोटा दरबाजा टूटा पाया चोर यही से मंदिर में घुसे और हनुमान जी ले ऊपर लटका चांदी का
छत्र व पास ही अलमारी में रखे चांदी के तीन मुकुट ले गए है व दान पेटी भी चोरों ने पर की है। यहां हनुमान जी व माता की प्रतिमा पर जो मुकुट
लगे थे चोरों ने उन्हें नही उतारा। इतना ही नही चोरों ने मंदिर के गुटखा की पीक भी जगह जगह थूक कर मंदिर परिसर व दीवारों को गंदा किया है।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा खुद मौका देखने मंदिर पहुँचे उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।