करैरा।दिल्ली पुलिस के 19 महिला कमांडो के लिए मार्क्समैन कोर्स 19 जून को आईटीबीपी आरटीसी करेरा में शुरू हुआ था। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लगातार कठिन प्रशिक्षण एवं आरटीसी आईटीबीपी करेरा के प्रशिक्षकों की मेहनत के
परिणाम स्वरुप लगातार उत्कृष्ट प्रगति आ रही है । 30 जून 2023 को खैराघाट में शूटिंग अभ्यास के दौरान कमांडो गुलशन ने 100 गज दूरी पर
टीडीएलएस के साथ 2 सीएम का ग्रुप बनाया। यह अभी तक का सबसे अच्छा ग्रुप बना है । साथ ही साथ 3 महिला कमांडो सुचित्रा, सुखवंती और सपना ने 6 सीएम का ग्रुप बनाया। बाकी कमांडो
द्वारा भी बहुत ही सराहनीय प्रगति की है। इस उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए डीआइजी सुरिंदर खत्री ने अपनी प्रशिक्षण टीम के प्रयासों की सराहना की है।