करैरा।पुलिस ने स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,इनके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक व एक मोटरसाइकिल जप्त की है ।पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि बल्लू राय अपने दो साथियों के साथ मो.सा. से अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिए गधाई तरफ आ रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स द्वारा मौके पर करैरा
भितरवार रोड गधाई तिराहा पर पहुचकर चैकिंग लगाई तो एक काले कलर की टीव्हीएस मोटर साइकिल क्रमांक UP93AB8639 आती दिखी जिस पर तीन लोग वैठे हऐ थे जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकना चाहा तो पुलिस को देखकर भागने लगे, मो.सा. के बीच में बैठा व्यक्ति मो.सा. से उतरकर खेतो में भागा भागते समय गिर पङा।
जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा मो.सा. चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू खटीक पुत्र सुरेश खटीक उम्र 32 साल नि.पुराने अस्पताल के पीछे करैरा का होना बताया, बीच में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो
उसने अपना नाम बल्लू उर्फ बालकिशन पुत्र स्व. राजाराम शिवहरे उम्र 37 साल नि. नया अमोला हाल ग्राम फतेहपुर का होना बताया तथा । पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रायसिंह पुत्र रुप सिंह रावत उम्र 50 साल नि. ग्राम बांसगढ का होना बताया । आरोपियों से 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 100000 रूपये , एक टीव्हीएस मोटर साइकिल क्रमांक UP93AB8639 कीमती 50000 रूपये एवं नगदी 400 रूपये कुल
मशरूका 150400 रूपये बरामद किये गये । उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 424/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि बी आर पुरोहित, आर अनूप कुमार, आर संजीव श्रीवास्तव, आर सोनू पाण्डेय, आर सोनू श्रीवास्तव, चालक आर0 114 शिवराज