करैरा। पुलिस ने अबैध शराब का धंधा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इसके कब्जे से 60 लीटर शराब जप्त की है। थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कुछ ब्यक्ति दो कैन मे कच्ची शराव को लेकर बिक्री हेतु जा रहे है जो
अभी भितरवार रोड खैराघाट की पुलिया के पास है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब भितरवार रोड खैराघाट पुलिया के पास पहुंची तो एक ब्यक्ति मो.सा. पर दो प्लास्टिक के कैन नीले रंग के रोड के किनारे मो.सा. पर लटकाए हुए
खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को पास आता देख भांगने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम जीतेन्द्र रावत पुत्र रामभरोसे रावत उम्र 30 बर्ष नि. ग्राम बांसगढ थाना करैरा का होना बताया , आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 70 लीटर हाथ
भट्टी की कच्ची शराब , एक मो.सा. हीरो स्पलेन्डर रजि.नं. MP33HW1838 कुल मशरूका कीमती करीवन 64,000 रुपये को विधिवत जप्त किया । आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 425/23 पंजीबद्ध किया गया ।
क़र्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि कमल सिहं बंजारा , आर.चन्द्रशेखर मीना , आर. दीपेन्द्र गुर्जर की भूमिका रही।