करैरा। ईद को लेकर शांति समिति की बैठक तहसील सभाकक्ष में आयोजित की गई बैठक में तहसीलदार दिनेश चौरसिया,थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, सीएमओ ताराचंद धुरिया
नायब तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश, शहर काजी
सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान शहरकाजी मंजरे आलम ने बताया कि सुबह 8 बजे ईदगाह पर ईद की सामूहिक नमाज
अता करने का समय मुकर्रर किया गया है। इसी के साथ शारीरिक रूप से अक्षम जन मोती मस्जिद में सवा 8 बजे और जामा मस्जिद में साढ़े 8 बजे नमाज अता कर सकेंगे। इस दौरान
मस्जिदों के व ईदगाह के रास्ते में की सफाई ,मुस्लिम बस्ती में पानी की सप्लाई दो वार किए जाने की बात उन्होंने की जिस पर सीएमओ ने उन्हें इसके लिए आश्वासन दिया।लाइट की व्यवस्था भी ठीक रहे इसके लिए भी आग्रह किया गया।