करैरा। थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में एक ही परिवार में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी सहित करैरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि ग्वालियर का रहने वाला एक परिवार अपने पुस्तैनी गाँव में बकरे का पुजापा देने आया हुआ था। जहां जमीन की हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो
गया। करैरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती हिमांशु गोस्वामी पिता वीरेन्द्र गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी ग्वालियर ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ गृह ग्राम सिल्लारपुर में पूजा करने आया था। पूजा में बकरा कटा हुआ था रात करीब 10.00 बजे की बात है मेरे चाचा
राघव उर्फ राघवेन्द्र योगी,मीनू उर्फ महेन्द्र योगी,छोटू उर्फ जीतेन्द्र योगी,नीरज योगी कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान पुराने जमीनी विवाद को लेकर सभी ने हमें पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में मेरे परिवार के सदस्य घायल हो गए।
इधर,महेन्द्र कुमार योगी पिता नारायन प्रसाद योगी उम्र 62 साल का कहना है कि हम कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान मेरे भाई का लडका रूद्र उर्फ छोटू गोस्वामी,हिमांशु गोस्वामी एवं भाई गौतम गोस्वामी मुझे हिस्सा बांट के विवाद पर पहले गालियां देने लगे इसके बाद मेरे व मेरे परिवार के साथ शराब के नशे में मारपीट कर दी।