करैरा।आरटीसी करेरा में संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री की अध्यक्षता में 483 वे बैच के प्रशिक्षणार्थियों के लिए सैनिक सभा का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षणार्थी दिनांक 22.6.2023 को 15 दिनों के मिड टर्म ब्रेक के लिए अवकाश पर प्रस्थान कर रहे है। डीआईजी द्वारा उनको यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई। उन्हें अपने अवकाश के
समय को अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ हसीं खुशी के साथ बिताने की भी सलाह दी गई। उनको समझाया गया कि हमेशा ऐसा कार्य करें जिससे आईटीबीपी एवं देश का नाम रोशन हो।