करेरा। आज 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आरटीसी, करेरा द्वारा योगा दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर आरटीसी के 70 पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय ऐतिहासिक स्थल
सुरवायागढ़ी के किले में जाकर स्थानीय जनता एवं बच्चों के साथ मिलकर योग किया योगा कार्यक्रम में दिल्ली से प्रशिक्षण के लिए आई महिला कमांडो ने भी हिस्सा लिया,तथा स्थानीय जनता को योग के
महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस योगा कार्यक्रम में 100 स्थानीय नागरिकों जिसमे महिलाएं, पुरुष एव बच्चे शामिल थे, ने भाग लिया। वहां पर मोरारजी देसाई योग संस्थान, नई दिल्ली से प्रशिक्षित
सिपाही विजय गौरव द्वारा योग करवाया गया । इसके अलावा संस्थान परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में भी 280 पदाधिकारियों, प्रशिक्षणार्थियों एव महिलाओ द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया
गया । संस्थान में भी 20 महिलाओ बच्चो के साथ दिल्ली पुलिस की 19 कमांडो ने भी योगा में भाग लिया।इस योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष तौर पर दो स्थानीय योग प्रशिक्षको को आमंत्रित किया गया था। महिलाओं को योग करवाने के लिए श्रीमती पूनम शर्मा, योग शिक्षिका तथा जवानों को योग करवाने के लिए रमेश चंद्र साहू, योग शिक्षक को आमंत्रित गया था। इस अवसर पर संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा कहा गया कि संस्थान में अगले 1 वर्ष तक प्रत्येक सप्ताह में एक दिन योगा करवाया जायेगा ताकि हमारे जवान एवं उनके परिवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।