करैरा। एन एच 27 पर थनरा पुलोस चौकी क्षेत्र में रात को उटवाहा के पास एक ट्रक में आग लग गई,जिसमे ट्रक धू धू कर जल उठा। सूचना पर चौकी प्रभारी पहुचे और

करेरा से दमकल को बुलाया तब बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन ट्रक के पिछले टायर व बॉडी जल गई।
घटना रात लगभग 12 बजे की है,एक ट्रक कोटा स्टोन लेकर कोटा से झांसी की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक उटवाह के पास पहुचां तो उसमें स्पार्किंग से आग लग गई।

ट्रक चालक भरत धाकड़ ने बताया कि वह चाय पीने एक ढाबे पर रुके थे चाय पीकर जैसे ही लगभग 1 km चले तो अचानक आग लग गई आग लगने से ट्रक के 12 टायर और पिछला हिस्सा पूरा जल गया।

घटना की सूचना पुलिस को दी तो थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत मौके पर पहुचे उन्होंने करेरा फोन कर नगर परिषद की दमकल को तत्काल खबर की दमकल

मौके पर पहुची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।ट्रक शिवपुरी का बताया गया है जिसके मालिक का नाम पंकज ऑप्प्ल पुत्र त्रिवेदी ऑप्प्ल निवासी शिवपुरी हवाई पट्टी शिवपुरी बताया गया है।