करैरा।भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र आरटीसी, करेरा द्वारा दिल्ली पुलिस के महिला कमांडो के लिए दिनांक 19 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 तक 4 सप्ताह का प्रथम मार्क्समैन कोर्स
संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स के लिए दिल्ली पुलिस कमांडो दस्ते की 19 महिला कमांडो आरटीसी करेरा में पहुंच चुकी है। आज दिल्ली पुलिस की महिला
अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा पांथरी, एसीपी तथा महिला कमांडो द्वारा इस क्षेत्र के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूरवायागढ़ी का भ्रमण किया गया ।
इस कोर्स का शुभारंभ 19 जून को संस्थान प्रुमख सुरिंदर खत्री, डीआईजी द्वारा किया जायेगा।