करैरा। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति शिवपुरी से झांसी तक 2 दिवसीय पैदल मशाल व तिरंगा यात्रा का आयोजन
बी.पी.एम. जय हिंद मिशन सहयोगी संस्था संत लोकनाथ रैदास ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों द्वारा किया जा रहा है । इस यात्रा की अगुवाई जेलर विजय सिंह मौर्या तथा आदित्य शिवपुरी द्वारा की जा रही है।
आज शनिवार को डीआईजी, आरटीसी करेरा सुरिंदर खत्री द्वारा इस मशाल यात्रा में शामिल सभी लोगों का आरटीसी करेरा के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्वागत किया गया तथा यात्रा के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई ।
इस यात्रा में शामिल बच्चों को आईटीबीपी के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई तथा बच्चों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया
गया । यह यात्रा शिवपुरी, करेरा अमोला, सिरसोद होते हुए झांसी पहुंचेगी तथा रविवार को झांसी में ही इस यात्रा का समापन होगा ।