कोलारस । कस्बे में बिजली सब स्टेशन पर आज एक बड़े ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा था इस काम मे लगी क्रेन बिजली के ट्रांसफार्मर को उठाए हुए थी तभी अचानक ने क्रेन पलट गई। क्रेन की चपेट में आ जाने से जेई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई साथ ही एक एई को भी चोटें आई हैं घायल को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस कस्बे के बिजली सब स्टेशन पर 3 महीने से खराब पड़े 5MBA के पीटीआर ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य आज किया जा रहा था। 12 से 15 टन बजनी ट्रांसफार्मर को
बदलने के लिए क्रेन को लगाया गया था। क्रेन बड़े ट्रांसफार्मर को उठाई हुई थी इसी दौरान क्रेन पीटीआर ट्रांसफार्मर के बजन को नहीं सह सकी और अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान निगरानी के लिए
मौके पर खड़े एई नरोत्तम जाटव और जेई आशुतोष कुमार क्रेन की चपेट में आ गए। क्रेन के नीचे दबने से एई नरोत्तम जाटव की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एई आशुतोष कुमार की जान बाल बल बच गई। एई को मामूली चोटें आईं है उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में मरने वाले जेई नरोत्तम जाटव श्योपुर जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के सांथेर गांव के रहने वाले थे। नरोत्तम जाटव कई वर्षों से शिवपुरी जिले में बिजली विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नरोत्तम अपने पीछे एक आठ साल की बेटी और एक डेढ़ साल का बेटा छोड़ गए हैं। नरोत्तम जाटव की मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इधर बिजली विभाग में भी शोक की लहर है।
विधायक बोले – दुखद घटना, हादसे की कराएंगे जांच –
हादसे की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस घटना को वेहद ही दुखद बताया है साथ ही इस हादसे की जांच कराने की बात कही है। वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वह सरकार से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाएंगे।