करेरा। केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा में G20 जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन कराया गया।जिसमे G20 से संबंधित सभी विषय जैसे वासुदेव कुटुंबाम
अर्थात दुनिया एक परिवार है और हम सब
मिलकर विकास करेंगे, पानी बचाएंगे,पेड़ लगाएंगे धरती को बचाएंगे,ग्लोबल वार्मिंग को कम करेंगे,बेटी बचाएंगे और पढ़ाएंगे जनसंख्या पर नियंत्रण रखेंगे, आतंकवाद को मिटायेंगे,प्रदूषण को कम करेंगे
वातावरण को शुद्ध करेंगे,नशे से मुक्ति पाएंगे,भ्रष्टाचार को मिटायेंगे और शांति की स्थापना करेंगे इत्यादि थे। बच्चों को निर्देश थे कि उक्त विषयों को G20 से जोड़कर जन जागरूकता एवं जनभागीदारी हेतु
चित्रों का निर्माण करने और उन्हें सोशल।
मीडिया पर साझा करें साथ ही परिवार में
और आस-पड़ोस में दिखाकर व्यक्तिगत रूप से भी जागरूकता को फैलाएं।
अभिभावकों को भी इसमें मदद करने और जुड़ने के लिए निवेदन किया गया था
इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
और इस कार्यक्रम को सफल बनाया
प्रतियोगिता में बच्चों को दो वर्गों में बांट कर पुरस्कार प्रदान किए गए हैं पहला प्राथमिक वर्ग,दूसरा माध्यमिक वर्ग था,
प्रतियोगिता में दोनों वर्गों से पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों पुरुकरत किया जाएगा।
प्राथमिक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया स्वर्णा रावत III A ने, दूसरा स्थान प्राप्त किया श्रद्धा सेन II A ने, तीसरा स्थान प्राप्त किया यश पटेल V B ने प्राप्त किया,वही माध्यमिक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया मानवी तिवारी VII B ने, दूसरा स्थान प्राप्त किया विवेक पाखरे VIII B ने, तीसरा स्थान प्राप्त किया आराध्या गुप्ता VII B ने प्राप्त किया।