करैरा। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन,अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं
SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में कल शनिवार की रात्रि को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की कैन उसमें कच्ची शराब भरकर कहीं ले जाने के लिए अपने घर के सामने रखकर बहन का
इंतजार कर रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमारी फोर्स की मदद से ग्राम कालीपहाड़ी आरोपी के घर के सामने पहुंचे मुखबिर द्वारा बताए गए होलिया के व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा जा सका नाम पता पूछा तो
उसने अपना नाम अरविंद पुत्र संतु उर्फ संतोष यादव उम्र 40 साल निवासी काली पहाड़ी थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 60 लीटर कच्ची
शराब जिसकी कीमत ₹15000 को विधिवत जप्त किया आरोपी के विरुद्ध धारा 34/2 के तहत अपराध क्रमांक 359/23 पंजीबद्ध किया गयाइनकी रही भूमिका : थाना प्रभारी सुरेश शर्मा उपनिरीक्षक के पी शर्मा आरक्षक सुनील कुमार आरक्षक ओमप्रकाश रावत आरक्षक शैलेंद्र रावत आरक्षक राघवेंद्र यादव की अहिम भूमिका रही।