भिंड। शहीद जीडी मनोज कुमार राठौर के जन्मदिवस उनके गावँ बिरधनपुरा पोस्ट- चंद्रपुरा जिला भिंड में शहीद स्मारक का उद्घाटन आईटीबीपी सपोर्ट वाहिनी करैरा द्वारा किया गया।अभय चन्द सेनानी सपोर्ट दाहिनी के मार्गदर्शन मे अरूण प्रताप सिंह (सहायक सेनानी / जी०डी०) सपोर्ट
वाहिनी की टीम द्वारा शहीद के नवनिर्मित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद के जन्मदिवस एवं उद्घाटन समारोह पर शहीद
की धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी राठौर, उनके बच्चों, माता-पिता व रिश्तेदारों के साथ-साथ ग्राम प्रधान ग्राम के पंच, स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अरूण प्रताप सिंह (सहायक सेनानी / जी०डी०) सपोर्ट वाहिनी द्वारा शहीद कॉ / जीडी मनोज कुमार राठौर की जीवनगाथा के बारे में बताया गया तथा देश के लिए उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान हेतु उन्हे याद
किया। शहीद के जन्मदिवस कार्यक्रम पर शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी राठौर, उनके बच्चों व माता-पिता को फूलमाला, श्रीफल एवं शॉल से सम्मानित किया गया तथा उनके जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उसके निवारण करने का आश्वासन दिया गया।
अरूण प्रताप ( सहायक सेनानी / जी०डी०) सपोर्ट वाहिनी द्वारा कार्यक्रम के अन्त में इस अवसर पर पधारने व कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। बता दे कि शहीद स्मारक स्थापित करवाने हेतु उच्च कार्यालय से सपोर्ट वाहिनी को जिम्मेवारी सौपी गई थी