करैरा।दिनारा थाना क्षेत्र से सटे झांसी बॉर्डर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया इस हादसे में जीजा-साले की मौत हुई है वही एक महिला गंभीर रूप से घायल है। महिला को झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बाइक सवार करैरा से झांसी की और जा रहे थे। झांसी जिले की रक्सा थाना पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर के रहने वाले बृजेश लोधी पुत्र सीताराम लोधी उम्र 40 वर्ष की बेटी नेहा लोधी के यहां 2 दिन पहले झांसी के अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। आज बृजेश लोधी निवासी छितीपुर अपनी बेटी से
मिलने एवं करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर गांव के रहने वाले अपने साले आशीष लोधी उम्र 28 वर्ष और अपनी सास के साथ बाइक पर सवार होकर झांसी जा रहे थे।
इसी दौरान झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के करोदीं माता मंदिर के पास फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक मैं जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक का पहिया आशीष लोधी के ऊपर से गुजर
गया जिससे आशीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घायल हुए बृजेश लोधी निवासी छितीपुर को तत्काल एंबुलेंस की मदद से झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बृजेश ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया इस घटना में बृजेश लोधी की सास भी घायल हुई है
जिसे उपचार के लिए झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि 28 साल का आशीष लोधी अपने पीछे एक मासूम को छोड़ गया। एवं ब्रजेश लोधी भी अपने एक बेटे को छोड़ गया यह खबर सुनकर छितिपुर व सिल्लारपुर गांव में मातम छा गया