करैरा।आरटीसी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात शशांक गुणवंत द्वितीय कमान को उनके बल मुख्यालय, दिल्ली में स्थाई स्थानांतरण पर जाने के उपलक्ष्य पर श्री ए.पी. एस. निंबाड़िया,उपमहानिरीक्षक, एस. डब्ल्यू. टी.एस. की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गईl
सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारीयों द्वारा उन्हें फूल मालाएं पहनाई गई l उसके बाद उन्हें गाड़ी में बैठा कर उपस्थित समस्त पदाधिकारी द्वारा गाड़ी को रस्सी से खींचकर मुख्य द्वार तक छोड़ा गया l इस अवसर पर एपीएस निंबाडिया,उपमहानिरीक्षक ने
कहा कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना हमारी ड्यूटी का एक हिस्सा होता है l एक स्थान पर अपनी पोस्टिंग का समय पूर्ण करने उपरांत दूसरे स्थान पर हमें जाना ही है l परंतु स्थानांतरण जाने का सही आनंद तभी आता है जब हमारे पिछले कार्यकाल को वहां तैनात पदाधिकारियों
द्वारा अच्छे रूप में याद किया जाए तथा नए तैनाती स्थल पर हमारे कार्यों की प्रशंसा हो l हम आपके नए तैनाती स्थल के लिए आपको शुभकामनाएं देते हैं तथा आशा करते हैं कि जिस प्रकार आपके द्वारा यहां कार्य किया गया है उसी उत्साह एवं जोश से आप नए तैनाती स्थल पर भी
कार्य करेंगे l श्री शशांक गुणवंत ने अपने संक्षिप्त अभिभाषण में कहा कि आपके द्वारा किया गया यह विदाई समारोह मुझे हमेशा याद रहेगा तथा में नए तैनाती वाले स्थान पर आपकी आशाओं से बढ़कर कार्य करने की भरपूर कोशिश करूंगा l इस उपलक्ष्य पर श्री अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान , डॉक्टर श्रेन्या, उप सेनानी मनीष गौतम, सहायक सेनानी दीदार शेख, सहायक सेनानी बलराज सिंह भी उपस्थित रहे l