शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मार्गदर्शन में 5 जून को ग्राम पंचायत कपराना में विधिक
साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार जिला विधिक सहायता अधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए जाने हेतु प्रेरित किया।
साथ ही डॉक्टर चढ़ार ने महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई, मध्यस्थता योजना, लोक अदालत योजना, मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतीकर योजना, अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार ने वृक्षारोपण भी किया एवं ग्राम वासियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाए
जाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल राठौर पीएलबी ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच लच्छीराम जाटव, पंचायत सचिव अशोक रावत, रोजगार सहायक धर्मेंद्र कुशवाहा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
समाच