करैरा। कस्बे में जुझाई रोड़ पर महुअर नदी में एक 33 साल के युवक का शव मिला है अनुमान है कि मृतक ने नदी में कूंदकर सुसाईड कर लिया है। उक्त युवक कल सुबह से अपने घर से गायब था। इस मामले में करैरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नीरज लोधी पुत्र रामलखन लोधी उम्र 33 साल निवासी टीला रोड करैरा अपने घर से कल से गायब था। आज युवक की
लाश जुझाई रोड़ पर फारेस्ट नर्सरी के पास महुअर नदी में मिली है। युवक के पास से पुलिस ने एक फटी हुई जहर की पुडिया भी बरामद की है।
जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने पहले शराब का सेवन किया और उसके बाद जहर खाया है। बावजूद इसके जब उसकी जान नहीं गई तो उसने पानी मे कूंदकर सुससाईड
कर लिया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मेें ले लिया है। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी अभी तो घटना स्थल निरीक्षण के आधार पर जांच की जा रही है।