आईटीबीपी में मनाया गया मातृत्व दिवस

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करैरा। आईटीबीपी में “मातृत्व दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रीमती सीमा सिंह चीफ पेट्रन, हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्षा द्वारा मातृत्व दिवस के अवसर पर सभी हिमवीर परिवारजनों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि माँ शब्द से ही हमारे जीवन की शुरूआत होती है, जिसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। यह एक ऐसा दिन है जो हमें अपनी माँ के प्रति आभार प्रकट करने का मौका देता है।इस कार्यक्रम के अवसर पर

अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में प्राचीन और पौष्टिक अनाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हिमवीर परिवारजनों की महिलाओं द्वारा मिलेट्स व्यंजनों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। श्रीअन्न (मिलेट्स)/मोटा अनाज / पोषक अनाज से बने व्यंजनों की

प्रदर्शनी के दौरान अध्यक्षा द्वारा श्रीअन्न (मिलेट्स) फसलों को अपने आहार में प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बताया कि श्रीअन्न (मिलेट्स)/मोटा अनाज / पोषक अनाज फसलों जैसे- बाजरा, ज्वार, कुटटू, रागी को अपने आहार में प्रयोग में लाएं तथा अपने रिश्तेदारों को भी इस विषय में जागरूक करें। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए उनके भरण-पोषण के उद्देश्य से गेंहू तथा धान की फसलों पर पूर्ण रूप से निर्भर ना रहें।

कार्यक्रम के अगले चरण में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अध्यक्षा द्वारा सभी हिमवीर परिवारजनों की महिलाओं एवं बच्चों को वाहिनी स्तर पर निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स सीखने, डिजिटल पेमेंट/ऑनलाईन पेमेंट, आत्म-रक्षा प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर कोर्स आदि सीखने के लिए प्रेरित किया।

मातृत्व दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बल एवं विभिन्न संस्थानों में सेवारत महिलाएं एवं जिन बच्चों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छा प्रदर्शन किया था उनकी माताओं को भी चीफ पेट्रन हावा द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही मिलेट्स व्यंजनों का प्रदर्शन करने वाली सभी हावा

सदस्याओं को भी अध्यक्षा द्वारा पुरस्कृत किया गया।इसके उपरान्त श्रीमती सीमा सिंह चीफ पेट्रन (हावा) द्वारा सभी हिमवीर परिवारजनों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया परन्तु किसी भी हिमवीर परिवारजन की कोई समस्या नहीं थी। कार्यक्रम के अन्त में सभी हिमवीर परिवारजनों को सफलता पूर्वक कार्यक्रम में अपना योगदान देने हेतु महोदया द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त हिमवीर परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के लिए सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!