करैरा। नगर के प शाकुन्तलम पब्लिक हाई स्कूल में 5वीं और 8वीं के शानदार रिजल्ट के बाद , अब हाई स्कूल रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा।
शाला की कु महक राय ने 91% ,शिवानी राजपूत ने 90%,श्रुति त्रिपाठी ने 84%, इकरा कुर्रेशी 81%,श्रेया त्रिपाठी ने 79%, राजा अहिरवार ने 78%,अमन शर्मा ने 77%, सक्षम झा ने 76%,
पूनम पांडे ने 75 %व जुबेर खान ने 64% प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का मान बढ़ाया।
शाला संचालक डॉ. बृजेश कुमार अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।