करैरा। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे दिनांक 24.05.2023 की रात्रि में कस्बा भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि कामाक्षा मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध कट्टा लिए बारदात करने की नियत से घूम रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से मौके पर पहुंचा मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति पुलिस को पास आता देख भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकुश पाल पुत्र लक्ष्मीनारायण पाल उम्र 23 साल नि0 ग्राम खोआ थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर बायीं तरफ कमर में एक 315 बोर का कट्टा जिसकी बेरल में एक कारतूस मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया, आरोपी के विरूध्द धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप क्र. 308/23 पंजीबद्ध किया गया, आरोपी से बरामद शुदा कट्टे के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है
Similar Posts
error: Content is protected !!