नरवर। नगर परिषद मंगरौनी में मंगल भवन बस स्टैंड के पास मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के तत्वधान में हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान की थीम पर जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर अनिल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विशाल निशुल्क आयुष मेगा
शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में जंडेल सिंह गुर्जर नगर परिषद उपाध्यक्ष, तारण सिंह तोमर पार्षद , दंगल सिंह पार्षद संतोष सिंह जी पार्षद, प्रीतम सिंह , गजराज सिंह पार्षद, रविंद्र सिंह रावत मंडल महामंत्री ,श्री संजय गुर्जर
जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले योग क्रियाओं द्वारा योग प्रशिक्षक अशोक शर्मा एवं सहायक मक्खन लाल द्वारा जनमानस को योग के विषय में परिचय करवाया गया ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ एसके लोधी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा
ऋतु चर्या एवं आहार चर्या को विस्तार से समझाया गया ,साथ ही आयुष क़योर ऐप, देवारणय योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई शिविर में आयुर्वेद लाभार्थी 265 एवं होम्योपैथिक लाभार्थी 214 ने लाभ प्राप्त किया। मेगा शिविर में डॉ नंदिनी भार्गव,
डॉक्टर हर्षिता भार्गव, गोपाल दास रामपुरिया , केशव सिंह, श्रीमती बबीता दुबे , राधा बाबू पांडे सहित समस्त ब्लॉक नरवर आयुष विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।