करैरा। पुलिस ने अबैध रूप से कट्टा लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। करेरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी
कि एक व्यक्ति कट्टा लिए बारदात करने की नियत से घूम रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से मौके पर पहुंचा तो मुखविर के बताए हुलिए अनुसार नई
उम्र का लडका पुलिस को देख भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश साहू पिता शिवचरन साहू उम्र 28 साल निवासी महुअर नदी के पास
करैरा थाना करैरा का होना बताया जिसकी समक्ष पंचान विधिवत तलाशी लेने पर बायीं तरफ कमर मे एक 315 बोर का कट्टा जिसके चैंबर मे एक कारतूस एवं दाहिने तरफ पैन्ट की जैव मे एक
जिन्दा कारतूस मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया , आरोपी के विरूध्द धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप क्रं.290/23 पंजीबध्द किया गया , आरोपी से बरामद सुदा कट्टे के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।