शिवपुरी। जिले में मच्छर जनित बीमारियो जैसे डेंगू मलेरिया के नियंत्रण की दिशा में एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज मंगलवार को जिला अस्पताल पर आमजन को डेंगू मलेरिया प्रदर्शनी के माध्यम से बचाव का संदेश दिया गया।
डेंगू दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय रिशेश्वर, सिविल सर्जन डॉ.आर.के.चौधरी एवं डेटा ऑपरेटर नरेंद्र श्रीवास्तव एवं एंबेड टीम व मलेरिया विभाग की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
इसी क्रम में डॉ.पवन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू डे को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इस खतरनाक बीमारी से जागरूक करना है। प्रति वर्ष आज ही के दिन शासकीय स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों को इस
बीमारी से अवगत कराया जाए। इस वर्ष डेंगू दिवस 2023 की थीम है “डेंगू को हराने के लिए समझदारी का उपयोग करें।”
उन्होंने बताया कि हर साल इसी प्रकार अलग-अलग थीम रखी जाती है। इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना जिला समन्वयक दीपक जौहरी ने बताया कि गर्मियों की शुरुआत में घर के आसपास मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती
है, जो कई वायरल बीमारियों का कारक बनता है। मानसून आते-आते डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं। इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण के साथ ही मच्छर जनित कई रोगों की शिकायत बढ़ जाती है। इससे बचाव के लिए हम लगातार आईईसी बीसीसी गतिविधियों के पैंपलेट ग्रह भ्रमण आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।